महाराष्ट्र के केईएम की तर्ज पर गोवा में अंग एवं उत्तक प्रतिरोपण संगठन बनेगा

0
723

पणजी, नौ दिसम्बर। मुंबई के केईएम अस्पताल की तर्ज पर गोवा में अंग एवं उत्तक प्रतिरोपण संगठन बनाया जाएगा।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजीत राणो ने रविवार को बताया कि इस तरह की व्यवस्था से गोवा में ऐसे लोगों की पंजी बनेगी जिन्हें अंग प्रतिरोपण की जरूरत है। बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने दो दिनों पहले राज्य सरकार से कहा कि छह महीने के अंदर राज्य अंग एवं उत्तक प्रतिरोपण संगठन (सोटो) का गठन करें।

न्यायमूर्ति आर एम बोरडे और न्यायमूर्ति पी के चव्हाण की पीठ ने अधिकारियों से कहा था कि आवश्यक सुविधाएं भ्ज्ञी मुहैया कराई जाएं।

गैर सरकारी संगठन मैंगो फाउंडेशन की याचिका पर अदालत ने आदेश दिए जिसमें राज्य और केंद्र सरकारों को निर्देश देने की मांग की गई थी कि सोटो के तौर पर गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को अधिसूचित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here