अमेरिका के साथ हथियारों की दौड़ नहीं : चीन

0
746

भारत चौहान
बीजिंग चीन की सरकारी मीडिया ने देश के रक्षा बजट में की गई 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी को जायज करार देते हुए कहा कि बीजिंग अमेरिका के साथ हथियारों के दौड़ में नहीं शामिल है।
चीन ने गत सोमवार को अपने सबसे बड़े रक्षा बजट का एलान किया। यह पिछले तीन वष्रों के दौरान भी सर्वाधिक रक्षा बजट में महत्वाकांक्षी सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम भी शामिल है। पर चीन की घोषणा के बाद इसके परोसियों विशेषकर जापान और स्वशासित ताइवान में बैचेनी सी छा गयी है।
अंग्रेजी दैनिक चाइना डेली ने अपने संपादकीय में कहा,चीन का रक्षा बजट न तो सबसे बड़ा आकार है और न ही इसका सबसे तेज विकास दर है। यह अमेरिका के सैन्य खच्रे का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है।
डेली ने कहा,और अगर गणना प्रति व्यक्ति के आधार पर की जाती है, तो चीन की सेना अन्य प्रमुख देशों से काफी पीछे लगती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here