केरल के नौ जिलों को सूखा प्रभावित घोषित किया जाएगा – सरकार

0
793

ज्ञान प्रकाश तिरुवनंतपुरम, केरल सरकार ने कम बारिश,सतह एवं भूजल की कमी और खारे पानी की मात्रा बढने के कारण आज अपने 14 जिलों में से नौ को सूखा प्रभावित घोषित करने का निर्णय लिया है। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में की गई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कन्नूर, अल्लपुझा, इडुक्कि, कासरगोड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पालक्कड़, त्रिशूर और वयनाड को सूखा प्रभावित घोषित करने का निर्णय लिया गया। उसमें कहा गया कि स्टेट रिलीफ कमिश्नर द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। विजयन के अलावा राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन, कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार और मुख्य सचिव पॉल एंटनी भी बैठक में शामिल हुए। विज्ञप्ति में कहा गया कि सूखा स्थिति पर नियंतण्रपाने के लिए टैंकर और कियोस्क के जरिए पानी बांटने का काम भी तत्काल शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here