न्यू ट्रसरी विंग नो कनफ्यूजन, सफदरजंग अस्पताल का ही होगा हिस्सा जुलाई में मरीजों के लिए खुलने की है उम्मीद

0
2142

भारत चौहान
नई दिल्ली राजधानी में केंद्र सरकार के दूसरे बड़े अस्पताल सफदरजंग में करीब 1333 करोड़ रु पयों की लागत से बन कर तैयार न्यू ट्रसरी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक 31 जुलाई को शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के स्पेशल महानिदेशक डा. बीडी अथानी ने कहा कि इसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे तय समय पर शुरू कर लिया जाएगा। इसके साथ ही इसके अधिकार को लेकर एम्स के साथ चल रहे विवाद पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा।
यह भी चर्चा है आम:
ब्लॉक एम्स को मिले या सफदरंजग को, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसकी सुविधाएं जल्द से जल्द जनता को मिले। इसलिए इसे शुरू करने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सफदरजंग को ही सौंप दी गई है। जिसके बाद सफदरजंग ने इसे टेकओवर भी कर लिया है। इसके साथ ही इसमें मशीनें इंस्टौल करने और फर्नीचर लगाने का काम शुरू कर दिया गया। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
अस्पताल में यूरोसर्जरी एंड रेनल ट्रांसप्लांट यूनिट के अध्यक्ष डा. अनुप कुमार ने कहा कि 1531 बेड के सफदरजंग अस्पताल में रोजाना ही साढ़े आठ हजार मरीज रोजाना आते हैं। इसे देखते हुए अस्पताल में सुविधाएं कम पड़ने लगी थीं। जिसके बाद फरवरी 2014 में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण शुरू हुआ था। तब इसे मार्च 2016 तक शुरू करने की योजना थी। यह ब्लॉक काफी समय से बन कर तैयार है, लेकिन पहले नर्स फिर पारा मेडिकल स्टाफ और फिर एम्स के अडचन लगाने की वजह से इसके शुरू होने की तारीखें टलती रहीं। लेकिन इस पर पीएमओ के संज्ञान लेने के बाद इसी महीने न्यू इमरजेंसी ब्लॉक को शुरू किया जा चुका है, वहीं सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक भी 31 जुलाई से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की खासियत:
-कुल बेड- 807
-आइसीयू बेड- 125
-प्राइवेट वार्ड- 206 बेड
-प्राइवेट वार्ड में आइसीयू बेड- 22
-प्राइवेट ओटी की संख्या- 6
-सामान्य ओटी की संख्या- 14

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here