साढ़े छः करोड़ की लागत वाली बहुरंगी प्रिंटिंग प्रैस का गुरुद्वारा बांग्ला साहिब में हुआ भव्य उद्घाटन

0
641

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में स्थित गुरउपदेश प्रिंटिंग प्रेस में बहुरंगा प्रिंटिंग प्रैस व नई ईमारत का उद्घाटन आज संत महापुरषों की मौजूदगी में कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा किया गया किया। शुकराने की अरदास गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी भाई रणजीत सिंह द्वारा की गई।
इस मौके पर संगत को संबोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि इस ईमारत की सेवा संत बाबा कशमीर सिंह भूरी साहिब वाले व संत बाबा सुख्खा सिंह जी द्वारा की गई। उनहोंने बताया कि इसके लिए स. राजिन्द्र सिंह चड्डा व माता सुरिंदर कौर ढिल्लों परिवार ने अहम योगदान दिया है।
उन्होंने संतों-महापुरूषों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस ईमारत की सेवा ली व काम मुकम्मिल किया। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर सेवा के लिए बाबा बचन सिंह जी, बाबा हरबंस सिंह जी कार सेवा वालों का आर्शीवाद रहा है जिनकी बदौलत यहां क्रमवार सभी कार्य सुचारू ढंग से पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेवा शब्द मुख से कहना बहुत आसान है पर सेवा करना बहुत मुश्किल है। उस अकाल पुरख के प्रति स्वंय को समर्पित करना व उसके रंग में ढलना बहुत ही मुश्किल भरा कार्य है।
श्री सिरसा ने कहा कि जब भी दिल्ली में गुरुधामों में बाहर से सैलानी आते थे तो वह पूछते थे कि गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप कहां से लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्वरूप की छपाई व अधिकार सिर्फ शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पास हैं । अब इस ईमारत के बनने से इसमें अलग-अलग हिस्से बनाये गये हैं जिसमें सैलानी दर्शन कर सकेंगे कि कैसे प्रकाशन होता है, कैसे गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों की संभाल की जाती है, व कैसे प्रकाश होता है व अगर कोई स्वरूप लेजाना चाहे तो कैसे पूर्ण श्रद्धा व आदर से भेजा जाता है। साढ़े छः करोड़ की लागत से लगी इस मशीन से और अधिक गुरमति साहित्य का प्रकाशन सुचारू ढंग से हो सकेगा।
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका ने कहा कि कमेटी ने यह कोशिश की है कि दुनिया के सिखों की आवाज बने। जब भी दुनिया में कोई बात होती है तो दिल्ली कमेटी गुरु तेग बहादुर साहिब जी के आर्शीवाद से हमेशा चढ़दीकला में रह कर हल करती है। यह गुरु साहिब की महानता ही है कि वह स्वंय कार्य करते हैं व करवाते हैं और शोभा दासरों की झोली में डालते हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर संगत के सहयोग से दिल्ली कमेटी बड़े स्तर पर समागम आयोजित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here