टेस्टिंग की चाल और तेज कोरोना काल में अब तक किए गए 15 लाख से अधिक टेस्ट -तो स्वस्थ हुए डेढ़ लाख से अधिक लोग

24 घंटे में 1, 840 नए संक्रमित, 22 ने तोड़ा दम, 13, 208 एक्टिव केस, -दिन भर में 1, 130 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, 6, 596 होम आइसोलेशन पर, 21, 061 की हुई टेस्टिंग

0
511

भारत चौहान नई दिल्ली, राजधानी में कोरोना की रफ्तार बृह्स्पतिवार को फिर तेज हुई। दिन भर में जहां 1, 840 नए संक्रमित विभिन्न नैदानिक केंद्रों पर टेस्टिंग में पॉजटिव पाए गए। इस दौरान कुल 22 और लोगों की कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने से मृत्यु हुई तो वहीं, टेस्टिंग की रफ्तार अन्य दिनों की अपेक्षा आज भी तेज रही। कुल 21, 061 लोगों की जांच की गई। कुल हुई जांच में से 7, 604 आरटी पीसीआर, 14, 018 रेपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई। अब कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 15 लाख के पार हो चुका है। अब तक कुल 15, 03, 722 लोगों की जांच की जा चुकी है। जो प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 79, 143 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 1, 130 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब डिस्चार्ज होने का आंकड़ा भी डेढ़ लाख के पार हो चुका है। कोराना संक्रमण काल के दौरान अब तक दिल्ली में कुल 1, 50, 027 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार विभिन्न कोविड केंद्रों में 3, 814 मरीजों को भर्ती किया गया है। कोविड केयर सेंटर में 715 तो वहीं, कोविड हेल्थ सेंटर में 243 लोगों को रखा गया है। अब तक 4, 369 मरीजों की कोरोना की गिरफ्त में आने के बाद मृत्यु हो चुकी है, जबकि 13, 208 एक्टिव केस पाए गए। दिल्ली शहर में अभी निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख् या 734 है। कोरोना नियंतण्रकक्ष में 119 काल्स प्राप्त हुई। एम्बुलेंस मदद के लिए 1, 217 लोगों को गाड़िया भेजी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here