भाजपा को मोदी की रिकॉर्ड जीत,विपक्ष को चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद

0
706

ज्ञान प्रकाश वाराणसी, उत्तर प्रदेश में वाराणसी संसदीय क्षेा में चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दावा है कि प्रधानमंी नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने चौकानें वाले परिणाम आने का दावा किया है।
भाजपा की काशी क्षेा के प्रवक्ता नवरतन राठी ने कहा कि वाराणसी की जनता ने प्रधानमंी नरेंद्र मोदी के विकास एवं ‘सबसे का साथ, सबका विकास’ के अलावा राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना के आधार पर मतदान किया है। उनका विास है कि श्री मोदी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और एक बार फिर से प्रधानमंी बनेंगे।
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी शालिनी यादव ने दावा किया कि वाराणसी की जनता ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर मतदान किया है। आम जनता एकजुट होकर श्री मोदी के खिलाफ वोट दिया है। उन्हें उम्मीद है कि रायबरेली संसदीय क्षेा में वर्ष 1977 के आम चुनाव का परिणाम इस बार यहां होगा, जब प्रधानमंी इंदिरा गांधी को वाराणसी के राजनारायण ने मात दी थी।
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि श्री मोदी की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ यहां की जनता ने वोट किया है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरात पर हमले का परिणाम श्री मोदी को भुगताना पड़ेगा और उन्हें यहां की जनता सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान किया है।
गौरतलब है कि श्रीमती यादव यहां सपा, बहुजन समाज पार्टी और अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल (आएलडी) की संयुक्त प्रत्याशी हैं। यहां प्रधानमंी मोदी और श्री राय के अलावा 26 प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here