अड़चने दूर, पीएमओ से मिली हरी झंडी 16 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे अटल मेडिकल साईसेज उद्घाटन -पीएमओ की स्वीकृति के बाद आरएमएल प्रशासन जुटा तैयारियों में

0
628

ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अति व्यस्त शैड्यूल के तहत 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज एंड डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नाम की विधिवत शुरूआत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को पुण्यतिथि यह पहल कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. वीके तिवारी को इस आश्य की पुष्टि करते हुए श्री मोदी के दौरे के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार दरअसल, केंद्र में वर्तमान में कई अत्याधुनिक केंद्रों की स्थापना की गई है, इसके तहत सर्जिकल विंग, इंटरनल मेडिसिन विंग, अटल विजन केंद्र, ट्रामा सेंटर का ई वेव के जरिए उद्घाट करने की बाट जोह रहे थे। उनके व्यस्त समय के चलते अस्पताल प्रशासन का आमंतण्रपत्र प्रधानमंत्री कार्यालय में लंबित था। जिसे बृहस्पतिवार को स्वीकृति मिल गई है।
सुरक्षा के घेरे में अस्पताल:
प्रधानमंत्री के उद्घाटन सत्र में शिरकत करने संबंधी प्रस्ताव को पीएमओं की ग्रीन लाइन मिलने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई है। पुरे परिसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह तय हो गया है कि 16 अगस्त से पीजीआईएमईआर एंड डाक्टर आरएमएल हास्पिटल को अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज एंड डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नाम से जाना जाएगा।
पीजीआईएमईआर के डीन डा. राजीव सूद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव काफी पहले भेजा गया था। जिसमें अनुरोध किया गया था कि मंत्रालय अपनी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस एतिहासिक खुशी का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए राजी करे। अति व्यस्त समय, लंबे समय तक लोकसभा चलने की वजह से पीएमओं के निर्देश का इंतजार करना पड़ा। दरअसल, पहला सत्र है जिसमें एमबीबीएस के छात्र को सत्र 1 अगस्त से प्रारंभ हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मेडिकल स्टूडेंट्स से भी रूबरू हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here