भारत में खसरा टीकाकरण अभियान से हजारों बच्चों की जान बचाने में मदद मिली :अध्ययन

0
705

भारत चौहान/ज्ञानप्रकाश
नयी दिल्ली, भारत के खसरा टीकाकरण अभियान से 2010 से 2013 के बीच हजारों बच्चों की जान बचाने में मदद मिली है। एक नये अध्ययन में यह बात सामने आई। ईलाइफ पत्रिका में प्रकाशित परिणामों के अनुसार खसरा टीकाकरण अभियान से 2010 से 2013 के दौरान भारत में 41 हजार से 56 हजार तक बच्चों को बचाने में मदद मिली। कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के प्रभात झा समेत अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जिन राज्यों में अभियान चलाया गया उनमें गैर-अभियान वाले राज्यों की तुलना में एक महीने से 56 महीने तक के बच्चों की मृत्युदर में कमी आई। अध्ययन के परिणामों में कहा गया है कि भारत में खसरे से शिशुओं की मौत के मामलों में कमी लाई जा सकती है, हालांकि इसके लिए भारत के बच्चों में टीकाकरण की दर बढाने पर सतत ध्यान देना होगा और निगरानी रखनी होगी। अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार सरकार ने 2010 में सामूहिक टीकाकरण अभियान के साथ की दूसरी खुराक को लागू किया था। यह अभियान उन जिलों में शुरू किया गया जहां बच्चों में टीकाकरण की दर कम थी। सेंट माइकल्स हॉस्पिटल के एपिडेमियोलॉजिस्ट बेंजामिन वांग ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारत में खसरे से शिशु मृत्यु के मामलों में कमी आई है, लेकिन इस अध्ययन से पहले हमें यह नहीं पता था कि क्या राष्ट्रीय खसरा अभियान से शिशु मृत्युदर में कमी आई है।’’ इस कार्य में यूनिसेफ जैसे दुनिया के बढ़े स्वयं सेवी संगठनों की तारीफ करते हुए बताया गया है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है।
कड़ी मेहनत से संभव हुआ:
यूनिसेफ की प्रवक्ता मीडिया प्राटोकॉल सोनिया सरकार ने इस बारे में कहा कि हमें खुशी है कि हमने उम्मीद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों की मदद से यह मुकाम हासिल किया है। बेशक हो किसी भी राज्य का रिमोट इलाका क्यों न हो हमने हर क्षेत्र में बारीकी से कबर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here