ट्रांसजेंडरों के लिए ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने पर मेनका ने माफी मांगी

0
711

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में ट्रांसजेंडरों के लिए ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने के लिए आज माफी मांगी और कहा कि ‘उन्होंने कोई खिल्ली नहीं उड़ाई, लेकिन अपने ज्ञान की कमी के लिए शर्मिंदा थी।’’ मानव तस्करी की रोकथाम की जानकारी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने पर लोकसभा में बोलते हुए मेनका गांधी ने गुरूवार को ट्रांसजेंडरों को ‘अन्य लोग’ कहकर संबोधित किया था। यह शब्द इस्तेमाल करने पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने मंत्री की तीखी आलोचना की थी। नेशनल अलांयस फॉर पीपल्स मूवमेंट की सदस्य और ट्रांसजेंडर महिला मीरा संघमित्रा ने कहा था कि मेनका गांधी और मेज थपथपाने तथा हंसने वाले सभी सांसदों को माफी मांगनी चाहिए। मंत्री ने चर्चा के दौरान उस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी। मेनका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं लोकसभा में व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगती हूं। मैंने खिल्ली नहीं उड़ाई थी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए औपचारिक शब्दावली से परिचित नहीं थी।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सभी औपचारिक पत्राचार में ‘टीजी‘ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here