जापान के मंत्रिमंडल ने विदेशी श्रमिकों को आने की अनुमति देने वाले विधेयक को दी मंजूरी

0
649

भारत चौहान , जापान के मंत्रिमंडल ने श्रमिकों की दीर्घकालिक कमी को हल करने के एक विवादित कदम के तहत देश में और अधिक विदेशी कामगारों को लाने के लिए एक विधेयक को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इस विधेयक के मसौदे को जल्द से जल्द संसद में पेश किया जाएगा। विपक्ष और प्रधानमंत्रींिशजो आबे की पार्टी ने भी इस विधेयक पर निशाना साधा है लेकिन उद्यमियों ने कहा कि इसकी बेहद जरुरत है। इस विधेयक से श्रमिकों की गंभीर कमी का सामना कर रहे क्षेत्रों में कुशल विदेशी नागरिक पांच साल का वीजा हासिल कर सकेंगे लेकिन इसमें उन्हें अपने परिवारों को साथ लाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस वीजा को अनिश्चितकाल के लिए बढाया जा सकता है जिससे अंतत: उन्हें निवासी का दर्जा मिल सकता है और वे अपने परिवार को ला सकेंगे। आबे ने गुरुवार को सांसदों से कहा कि जापान केवल उन्हीं विदेशी कामगारों को आने की अनुमति देगा जिनके पास कोई विशिष्ट कौशल होगा और जो तुरंत काम कर सकने में सक्षम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here