मिलान, इटली से पहुंचे 215 लोगों के आईटीबीपी के क्वारंटाइन केंद्र पूरे हुए सात दिन – फिलहाल अब तक की नैदानिक जांचों में एक भी पोजिटिव नहीं

0
492

मिलान, इटली से पहुंचे 215 लोगों के आईटीबीपी के क्वारंटाइन केंद्र, छावला में क्वारंक्षइन के 7 दिन पूरे हुए। सभी स्वस्थ है इनमें अभी तक कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिले हैं। आईटीबीपी छावला क्वारंटाइन कें द्र में इस दल में 151 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल है। इस दल में ज्यादातर छात्र है जो इटली में पढ़ाई कर रहे हैं।
सभी नव आगंतुकों को पिछले 7 दिनों से सभी अधारभूत सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है। आईटीबीपी के डाक्टर्स की टीम की सघन निगरानी में इन्हें रखा गया है। आईटीबीपी प्रवक्ता के अनुसार इनका चिकित्सीय प्रक्रिया के मुताबिक परीक्षण किया जा रहा है ऐसी आशा है कि इन्हें लगभग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा। क्वारंटाइन के लगभग 14वें दिन इनका द्वितीय और अंतिम परीक्षण नमूने एकत्रित करके परीक्षण किया जायेगा और ठीक पाए जाने पर इन्हें केंद्र से विदा कर दिया जाएगा। इस कैंप में पृथक बेड भी उपलब्ध हैं और जीवन रक्षक उच्च तकनीक वाले एम्बुलेंस भी मुहैया करवाए गए हैं। आईटीबीपी के इस कैंप से 1 फरवरी से 14 मार्च, 2020 तक अलग अलग बैच में वुहान से लाये गए 518 लोगों का सफल क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिनमें 7 देशों के 43 नागरिक भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here