जवानो के जन्मदिन पर ITBP का बेहतरीन उपहार

0
583

अर्शदीप कौर भारत चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने अपने जवानों का मनोबल बढाने के लिए उनके जन्मदिन के मौके पर आधे दिन की छुट्टी देने, केक काटे जाने और वर्दी पहनने से छूट देने का ऐलान किया है । अधिकतर समय घर से बाहर रहने वाले इन जवानों का मनोबल बढाने के लिए ऐसी घोषणा की गयी है । पंजाब के पटियाला में तैनात बल की 51 वीं बटालियन के कमांिडग ऑफिसर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अब से नोटिस बोर्ड पर उन लोगों के नाम अंकित होंगे जिनका जन्मदिन है और वरिष्ठ अधिकारी उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की मुबारकबाद देंगे । यूनिट में जन्मदिन का समारोह आयोजित किया जाएगा । केक काटने का कार्यक्रम होगा और स्नैक्स भी दिये जाएंगे। पीटीआई को प्राप्त इस आदेश की प्रति के अनुसार, ‘‘बांटने से खुशियां बढती हैं । हमारे जवाने अपने काम के चलते घरों और परिजनों से लंबे समय तक दूर रहते हैं, इसलिए हमने उनके जन्मदिन को खास बनाने का निर्णय किया है ।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इससे उनका मनोबल बढेगा ।’’ अरूणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की पशु परिवहन शाखा के उप महानिरीक्षक सुधाकर नटराजन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जवान अगर छुट्टी पर नहीं है और किसी अभियान पर नहीं है और यूनिट में मौजूद है तो किसी भी जवान का जन्मदिन नहीं छूटेगा ।’’ यहां हाल ही में कांस्टेबल रोशन और पंकज का जन्मदिन मनाया गया जो दस अगस्त को 28 साल के हुए थे । बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जवान अपने परिजनों की कमी महसूस नहीं करें और उनका मनोबल हमेशा बना रहे ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here