अधिकारियों को दिल्ली विधानसभा में दिए गए कामो को पूरा करने के निर्देश

0
611

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने शुक्रवार को सभी विभाग प्रमुखों को सुनिश्चित करने को कहा कि विधानसभा में सरकार द्वारा दिए गए सभी आासन निर्धारित समय में पूरा किए जाएं। दिल्ली सरकार में शीर्ष नौकरशाह देव ने प्रधान सचिवों और सचिवों को एक आधिकारिक परिपत्र में कहा है कि विभागों की ओर से कोताही बरते जाने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। देव के पूर्ववर्ती अंशु प्रकाश का विभिन्न मुद्दों पर आप सरकार से टकराव हुआ था। देव अरंिवद केजरीवाल सरकार के साथ अब तक किसी तरह के टकराव से बचते रहे हैं। पिछले साल 21 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा की सरकारी आासन संबंधी कमेटी की पहली रिपोर्ट स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने परिपत्र में कहा है कि यह संबंधित विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी है कि दिए गए आासनों को पूरा करने के संबंध में तमाम जानकारी मुहैया कराएं। परिपत्र में मुख्य सचिव ने यह भी कहा है सभी संबंधित अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि विधानसभा में दिए गए आासनों की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि निर्धारित अवधि में काम पूरे हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here