इंदिरा गांधी के भारत रूस मैत्री संबंध बनाने में दिए योगदान को और प्रांगाण बनाने की है जरूरत: डा. कर्ण सिंह

0
1382

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा कर्ण सिंह ने इंडिया रशिया फ्रेंडशिप सोसायटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 101वें जन्मोत्सव के मौके पर अपनी भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें देश का अनुकरणीय नेता और आइरन लेडी बताया। उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है राजनीति में भी तेजी से बदलाव आ रहा है लेकिन हम उनके द्वारा भारत रूस मित्रता के मामले किए गए कायरे को सदैव याद रखेंगे। इसे अब और सशक्त करने की जरूरत है।
डा. सिंह मंगलवार को इंडिया रशिया फ्रेंडशिप सोसायटी की ओर से भारत रशिया मैत्री की भूमिका और प्रांगाण संबंध विषयक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डा. सिंह ने कहा कि हम इंदिरा जी द्वारा भारत रूस के मध्य किए गए मैत्रीपूर्ण संबंध को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सोसायटी के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल, रशियन कल्चर सेंटर के निदेशक फ्रेडोल ए रजोस्की, रूस दूतावास के प्रतिनिधि और भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। सोसायटी के महासचिव डा. आरबी सिंह की अगुवाई में अतिथियों ने इसके पहले स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटो चित्र पर पुष्प श्रद्धासुमन अर्पित किया और गणपति वंदना कर बच्चों ने सभागार में बैठे लोगों का मन मोह लिया। डा. आरबी सिंह ने कहा कि भारत को दुनिया के पटल पर लाने में हम इंदिरा जी योगदान को किसी स्तर पर नहीं भुला सकते हैं। हर भारतीय इंदिरा जी प्रिय थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here