दिव्यांगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने में भारत का काम सराहनीय : यूनेस्को

0
616

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, यूनेस्को के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि दिव्यांग लोगों का जीवन आसान बनाने और उनको सुगम पहुंच उपलब्ध कराने की दिशा में भारत ‘‘सराहनीय कार्य’’ कर रहा है लेकिन इस परिदृश्य को सुधारने के लिए, खासकर उन्हें शिक्षा एवं कौशल देने के संबंध में अब भी ‘‘बहुत कुछ और करने की जरूरत है।’’ यहां यूनेस्को के भारत स्थित कार्यालय में संचार एवं सूचना के लिए सलाहकार अल-अमीन यूसुफ ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ये बातें कहीं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत इस दिवस का लक्ष्य ऐसे लोगों के प्रति लोगों की जागरुकता, समझ एवं स्वीकार्यता बढाने और उनकी उपलब्धियां एवं योगदान का जश्न मनाना है। यूसुफ ने कहा, ‘‘विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में उनके लिए सुविधाओं को सुधारने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों पर, चाहे वे राजनीतिक कदम हों, वैधानिक हों या फिर सामाजिक कदम हों, हम भारत को बधाई देते हैं। लेकिन, भारत में और दुनिया भर में और बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।’’ ‘‘कोई भी पीछे न छूटे’’ का संकल्प करने वाले ‘सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडा’ के तहत इस साल की थीम ‘दिव्यांगों को समावेशी, समतामुलक और सतत विकास के लिए सशक्त बनाना’ है।


        

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here