नेपाल की विकास यात्रा में भारत उसके साथ :मोदी

0
661

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली/काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें आज कहा कि नेपाल की विकास या में भारत कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ चलेगा ।
श्री मोदी ने यहां अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल अपनी जरुरतों और प्राथमिकता के साथ आगे बढे। भारत उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। नेपाल की समृद्धि से भारत को खुशी होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे हो या पनबिजली, सड़क सम्पर्क हो या एकीकृत जांच चौकी, बिजली की लाईन हो या तेल पाइप लाईन , सभी जगह भारत नेपाल के साथ रहेगा ।
पिछले चार साल में नेपाल की तीन बार या को श्री मोदी ने ऐतिहासिक और सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी नेपाल या ऐतिहासिक रही है। इसने उन्हें नेपाल के शानदार लोगों से मिलने का अवसर प्रदान किया। नेपाल के प्रधानमंी के पी ओली से मिलना सार्थक रहा।
श्री मोदी ने कहा ,आपकी हर आवश्यकता में हम साथ चल रहे हैं, और आगे भी चलते रहेंगे। हमने काठमांडू को भारत से रेल द्वारा जोड़ने की परियोजना के लिए काम शुरु कर दिया है। अब तो हम क्रिक्रेट में आईपीएल से भी जुड़े हुए हैं। मुझे बताया गया है कि पहली बार नेपाल का एक खिलाड़ी संदीप लमिछाने आईपीएल में भाग ले रहा है। मैं आशा करता हूँ कि आने वाले समय में क्रिक्रेट ही नहीं, अन्य खेलों के माध्यम से भी हमारे लोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे।
लोकतां के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता और तीन स्तरीय चुनाव की सफलता की श्री मोदी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि नेपाल की पिछली या के दौरान उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन किया था। इस बार पशुपतिनाथ के अलावा उन्होंने जनकपुर के जानकी मंदिर और मुक्तिनाथ के भी दर्शन किये। इन स्थानों से दोनों देशों के बीच मिाता प्रगाढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा वि की भलाई के लिए काम किया है और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भारत की पहल पर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से कई देश जुड़ गये हैं ।
श्री मोदी ने गर्मजोशी से किये गये आतिथ्य सत्कार और अभिनंदन समारोहों के लिए नेपाल के नेताओं, अधिकारियों तथा जनता के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रधानमंी दो दिन की नेपाल या के बाद आज स्वदेश रवाना हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here