इंडिया मार्ट को अगले दो साल में 29 प्रतिशत सालाना आय वृद्धि की उम्मीद

0
989

भारत चौहान नयी दिल्ली, ई-वाणिज्य कंपनी इंडिया मार्ट को उम्मीद है कि अगले दो साल में उसकी सालाना आय वृद्धि 29 प्रतिशत बनी रहेगी। इसकी बड़ी वजह बड़े ब्रांडों का उसके मंच पर आना है। इंडिया मार्ट कारोबार से कारोबार (बी2बी) क्षेत्र में काम करने वाली ई-वाणिज्य कंपनी है। कंपनी खुद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की प्रक्रिया में है। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की आय 429 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का परिचालन लाभ 46 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले तीन साल में हमारी सालाना आय वृद्धि 29 प्रतिशत रही है। इसी तरह की वृद्धि दर हमें इस साल और अगले साल भी रहनी चाहिए।’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने आंतरिक स्तर पर नकदी जुटा रहे हैं। एक बार सूचीबद्ध होने के बाद हम इसका इस्तेमाल करेंगे। हमने हमारे मंच पर करीब पांच करोड़ उत्पादों और पांच लाख आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध किया है। हमारे मंच पर मौजूद अधिकतर कंपनियां लघु और मझोले स्तर की हैं। अब हमारा पूरा ध्यान बड़े ब्रांडों पर है।’’ कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 3,250 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here