पंजाब में नशे के खिलाफ लडूंगा जंग : एक बार फिर अन्ना आंदोलन की देश को जरुरत : आम आदमी पार्टी से इस्तीफे के बाद बोले फूलका :संजय सिंह ने किया पलटवार

0
593

भारत चौहान नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद वरिष्ठ अधिवक्ता एच. एस. फूलका ने शुक्रवार को कहा कि 2012 में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीतिक दल में बदलना ‘‘गलत’’ था। आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक मंच के जरिए वह विभिन्न मुद्दों को उठाते रहेंगे। संवाददाताओं से बात करते हुए फूलका ने कहा कि 2012 में अन्ना हजारे द्वारा शुरू आंदोलन की तरह मुहिम छेड़ने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी छोड़ चुके कई लोगों तथा वकीलों, डॉक्टरों सहित अन्य को एकजुट होकर राजनीतिक दलों के समानांतर एक संगठन बनाना चाहिए। फूलका की प्रतिक्रिया के बाद आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजयंिसह ने कहा, ‘‘यह उनके अपने विचार हैं। हमें राजनीतिक दलों ने संसद जाकर (लोकपाल पर) कानून बनवाने की चुनौती दी थी। इसलिए हम चुनावी राजनीति में उतरे और फूलका भी हमारे साथ जुड़े और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में उतरे। अगर उन्होंने अपना विचार बदल लिया तो मैं क्या कर सकता हूं।’’ फूलका ने आप से इस्तीफा देने के लिए कोई कारण नहीं बताया। हालांकि, उनका इस्तीफा ऐसे वक्त हुआ है जब दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें हैं। फूलका ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों की कानूनी लड़ाई लड़ी । दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को पिछले महीने दोषी करार दिया गया था। फूलका ने कहा,

‘‘भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को 2012 में राजनीतिक दल में बदलना गलत था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा, हालांकि सज्जन कुमार की दोषसिद्धि के बाद पंजाब के लोगों ने कहा है कि मैं किसी भी सीट पर आसानी से चुनाव जीत सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को न्याय के कटघरे तक लाया जाना सुनिश्चित करने के लिए गैर राजनीतिक मंच पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी। फूलका ने कहा कि विधायक के तौर पर उनके इस्तीफे को पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है । फूलका ने कहा कि पंजाब में नशीले पदाथरें की समस्या, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के राजनीतिकरण जैसे मुद्दों को उठाने के लिए छह महीने के भीतर वह एक बड़ा संगठन बनाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here