CBSE 12वीं रिजल्ट आउट में लड़कियों ने मारी बाजी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से 9 प्रतिशत अधिक गाजियाबाद की हंसिका (बाएं) व मुजफ्फरनगर की करिश्मा संयुक्त रूप से रहीं अव्वल

0
809

भारत चौहान ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित कर दिये गए , परिणाम में छात्राओं ने अखिल भारत स्तर पर व दिव्यांग श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड की ओर से रिकॉर्ड समय में जारी किए गए परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.01 की तुलना में आंशिक उछाल के साथ 83.4 प्रतिशत रहा। परिणाम में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.7 तथा छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.4 है। इस प्रकार छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से 9 प्रतिशत अधिक है। तो वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले 83.33 प्रतिशत किन्नर विद्यार्थी सफल रहे हैं।सीबीएसई मुख्यालय पर आयोजित प्रेस सम्मेलन में बोर्ड की अध्यक्ष अनिता करवाल ने कहा कि सीबीएसई के इतिहास में पहली बार 28 दिन के अंतर नतीजे घोषित हुए जोकि एक रिकॉर्ड है। अंतिम परीक्षा चार अप्रैल को खत्म हुई थी। उन्होंने बताया कि घोषित नतीजों में डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर टॉपर रहीं। जबकि ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद से भाव्या 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली से वीरज जिंदल और महक तलवार सहित 18 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की लावण्या बालकृष्णन ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। इस श्रेणी में 485 अंक प्राप्त तीन छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए हैं जबकि 484 अंकों के साथ तीन छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 12,05,484 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 11,06,772 था। इस बार 12,441 स्कूलों के लिए कुल 4,627 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here