समय-समय पर सरकार दे रही एयर इंडिया को मदद : आर. एन. चौबे

0
698

भारत चौहान, कर्ज के बोझ से दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को सरकार समय-समय पर जरूरत के हिसाब से मदद मुहैया कराती है। हालांकिट उसे कोई भी रकम बिना जांच-पड़ताल के नहीं दी जाती है। नागर विमानन सचिव आर. एन. चौबे ने सोमवार को यह बात कही। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया वर्तमान में सरकार की मदद से चल रही है और खुद को उबारने की कोशिश में लगी हुई है। चौबे ने कहा कि समय-समय पर एयर इंडिया को जो भी मदद चाहिए होती है, वह उसे उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना जांच-पड़ताल के उसे कोई रकम नहीं दी जाती है। वहीं एयर इंडिया ने जिस क्षमता सुधार के बारे में सुनिश्चित किया है, उसकी निगरानी भी की जा रही है।’’ उल्लेखनीय है कि साल की शुरुआत में सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश की असफल कोशिश की थी। चौबे ने कहा कि विमानन कंपनी में इक्विटी निवेश किया गया है। हालांकि, सरकार एयर इंडिया के ऋण के पुनर्गठन पर विचार कर रही है।
मतदाताओं की नब्ज जांचने चुनावी समर में उतरे कई ‘डॉक्टर’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here