फॉसिल ग्रुप ने लाँच किये अगली पीढ़ी की स्मार्ट वॉच

0
707

भारत चौहान नयी दिल्ली , लाइफस्टाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी फॉसिल ग्रुप ने भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी के स्मार्टवॉच लाँच करने की घोषणा की है जिसमें पहले के स्मार्टवॉच अपडेट किये गये हैं।
इसमें ग्रुप ने अपने सभी ब्रांड के स्मार्टवॉच के नये संस्करण उतारे हैं जिसमें फॉसिल जेन 4 स्मार्टवॉच वेंचर एचआर और एक्सप्लोरिस्ट एचआर, स्कोजेन फल्स्टर 2, माइकल कोर्स एसेसी रनववे, एम्पोरियो अरमानी कनेक्टेड, ए एक्स अरमानी एक्सचेंज कनेक्टेड और डीजल फुल गार्ड शामिल है।
कंपनी ने कहा कि फैशन के साथ प्रौद्योगिकी का समावेश किया गया है। फॉसिल की अगली पीढ़ी के स्मार्टवॉच में गूगल का वियर ओएस है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 प्रोसेसर है। हर्ट रेट ट्रेकिंग, अनटिर्थड जीपीएस, स्वीमप्रूफ जैसे फीचर दिये गये हैं। इसकी शुरूआती कीमत 19,995 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here