आयोजकों के खिलाफ हो प्राथमिकी दर्ज : बादल

0
719
Punjab deputy CM Sukhbir Singh Badal at the Indian Express idea exchange in New Delhi. Express photo by RAVI KANOJIA. New Delhi Feb 15th-2011

भारत चौहान नयी दिल्ली, शिरोमणि अकाली दल-बादल ने पंजाब में अमृतसर के नजदीक रेलवे पटरी के पास दशहरा कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
पार्टी प्रमुख तथा पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंी सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को ट्वीट किया, अमृतसर का हादसा हृदय विदारक है। इसमें 61 लोग मारे गए तथा 100 घायल हुए हैं। पीड़तिों के परिजन एक ही भाषा बोल रहे हैं–नियमों की अनदेखी करने वाले आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई हो। उम्मीद है, पंजाब सरकार तेजी से काम करेगी और इस दिशा में जल्द कोई कार्रवाई होगी।
अकाली दल बादल के नेता ने शनिवार को हादसे के शिकार हुए लोगों के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया। वह घायलों का हालचाल जानने के लिए अमृतसर के अस्पताल भी गये।
उन्होंने कहा कि यह अक्षम्य अपराध है और घटना के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों के नाम तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।
इस घटना में मारे गए लोगों का अमृतसर के शाहिदा साहिब में अंतिम संस्कार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here