सुडान के अटबारा में प्रदर्शनों के बाद आपातकाल घोषित

0
596

ज्ञान प्रकाश , सूडान की सरकार ने बुधवार को नाहर-अल-नील प्रांत के अटबारा शहर में हुए प्रदर्शनों के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी है।
सूडान के अशरूक नेट ने यह जानकारी दी।
नाहर अल नील प्रांत के प्रवक्ता इब्राहिम मुख्तार ने बताया कि सरकार की सुरक्षा समिति की बैठक के बाद अगले आदेश तक आपातकाल की घोषणा की गयी और शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि की सेवा एवं सुविधा केंद्रों को मुक्त रखा गया है। अटबारा शहर में सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं।
समाचार एजेंसी सना के अनुसार सूडान में सत्ताधारी नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अलबाटा शहर में हुए हुए प्रदर्शनों की कड़ी ¨नदा की है
एनसीपी के प्रवक्ता इब्राहिम अल सिद्दिक ने कहा कि किसी भी नागरिक को शांतिपूर्ण तरीके से विचार अभिव्यक्ति का अधिकार है, लेकिन विध्वंस की कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’
स्थानीय टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अटबारा में प्रदर्शनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय, स्थानीय सरकार के मुख्यालय और पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया गया था। अटबारा शहर में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए लेकिन बाद में इन्होंने ¨हसक और विध्वंसकारी स्वरूप अख्तियार कर लिया।
सूडान वर्ष 2011 में दक्षिणी सूडान के अलग हो जाने के बाद से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। दक्षिणी सूडान के अलग होने से सूडान को 75 प्रतिशत तेल राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here