इंडियन होटल्स और सिंगापुर के जीआईसी के बीच होटल अधिग्रहण पर 4,000 करोड़ रुपये निवेश के लिए सौदा तय

0
936

ज्ञान प्रकाश मुंबई, टाटा समूह की होटल इकाई इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) नेंिसगापुर के संप्रभु संपत्ति कोष जीआईसी साथ गठजोड़ किया है। दोनों मिलकर होटलों के अधिग्रहण पर 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार दोनों के गठजोड़ के तहत अधिगृहीत किए जाने वाले प्रत्येक होटल में आईएचसीएल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत होगी बाकि निवेश जीआईसी करेगा। बयान के मुताबिक यह निवेश अगले तीन सालों में किया जाएगा। दोनों का संयुक्त मंच देश में होटल निवेश की संभावनाएं देखेगा। आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक पुनीत छटवाल ने कहा कि यह निवेश हमारे 2022 तक के विस्तार लक्ष्य ‘एस्पिरेशन 2022’ के अनुरूप है। आईएचसीएल देश में ताज, विवांता औरंिजजर ब्रांड नाम से होटल चलाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here