डेंजर हुआ एचन1एन1 विषाणु, देशभर में सप्ताभर में 75 मौतें हुई -अब तक इस साल 605 मौतें दर्ज की गई, दिल्ली में 6 की हुई मौत, 2835 मामले दर्ज

0
524

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , संक्रमित सुअरों से फैलने वाला जानलेवा मैन टू मैन फैलने वाला विषाणु एचन1 एन1 यानी स्वाइनफ्लू का प्रकोप देशव्यापी बढ़ता जा रहा है। बीते सप्ताह देशभर में 75 लोगों की मौत होने के साथ इस विषाणु से इस साल मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 605 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों यह खुलासा किया गया है। रविवार तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक 19 हजार 380 लोगों में इस विषाणु की पुष्टि हुई है।
राज्यवार स्थिति:
राजस्थान में स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 4 हजार 551 मामले सामने आये। राज्य में 162 लोगों की इस विषाणु से मौत हुई। गुजरात में 118 लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई। राज्य में इस रोग से 3 हजार 969 लोग संक्रमित हुए। दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों में स्वाइन फ्लू के कुल 870 मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली भी है एच1एन1 के निशाने पर:
राष्ट्रीय राजधानी में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 2,835 हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मौत हुई है। इन 6 लोगों में एक व्यक्ति दिल्ली का था और बाकी अन्य राज्यों के थे। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से 71 लोगों मौतें हुए जबकि 357 लोग उससे संक्रमित हुए। महाराष्ट्र में इस रोग के चलते 52 लोगों की मौत हुई और 675 लोग उसकी चपेट में आये। हिमाचल प्रदेश में इस रोग से 34 मौतें हुई तथा 298 मामले सामने आए। पंजाब में इस रोग से 31 लोगों की मौत हुई और 517 लोग संक्रमित हुए। उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हुई, जबकि 1,431 लोग संक्रमित हुए। मैक्स हेल्थकेयर के कार्डियालॉजिस्ट डा. रजनीश मल्होत्रा ने जागरुकता और रोकथाम पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि टैमीफ्लू दवा पोजिटिव पाए जाने के बाद ही रोगी को दी जानी चाहिए। सुअर के मांस का सेवन करने से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here