बीएसएफ के 85 और जवानों में कोरोना का संक्रमण, कुल संख्या पहुंची 154 -गृह मंत्रालय कार्यालय भी कोरोना की जद में

0
557

भारत चौहान नई दिल्ली, कोरोना की जद में आम हो या खास सभी तेजी संक्रमितों की श्रेणी में आते जा रहे हैं। राउंड द क्लाक सीमाओं पर देश की रक्षार्थ तत्पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अर्ध सैनिक बलों के बीच में पहुंच गया है। बुधवार को ताजा घटनाक्रम के अनुसार बीएसएफ के 85 और जवानों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। कोरोना से संक्रमित बीएसएफ के जवानों की संख्या 154 पर पहुंच गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार कोरोना संक्रमित जवानों में 60 से अधिक जवानों को दिल्ली के जामिया और चांदनी महल क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के लिए तैनात किया गया था। कुल 85 नए मामलों का पता चला है। इस बीच कोरोना केंद्रीय गृहमंत्रालय में दस्तक दे चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कम से कम 12 लोगों को क्वारंटीन पर रखा गया है। उधर, दिल्ली पुलिस के एक 32 वर्षीय कांस्टेबल की कोरोना से आरएमएल लोहिया अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोर्स लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा में तैनात थी। बुधवार को बीएसएफ के मुख्यालय की दो मंजिलों को कोरोना के खतरे को देखते हुए सील कर दिया गया है। बता दें कि लगभग 2.5 लाख कर्मिंयों वाली मजबूत सीमा बल को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत के सीमाओं पर तैनात किया गया है।
आईटीबीपी में कई मामले:
अब तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इनके संपर्क में आने वाले 76 जवानों को आईटीबीपी के छावला कैंप में क्वारंटीन किया गया है। आईटीबीपी के एक अधिकारी के मुताबिक जो 45 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 43 जवान आईटीबीपी के टिगरी कैंप में तैनात हैं। इन सभी की ड्यूटी राजधानी में आंतरिक सुरक्षा में लगी हुई थी। इनमें से 2 जवानों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 41 को नोएडा में सीएपीएफ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बीते 1 मई को आईटीबीपी के 5 जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। जिसके बाद करीब 90 जवानों को आइसोलेट किया गया था।
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत:
दिल्ली पुलिस में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है। भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। कांस्टेबल की मौत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि 32 वर्षीय कॉन्स्टेबल अमित की तबीयत मंगलवार को अचानक से बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें आरएमएलअस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में अमित की मौत हो गई। मौत के बाद अमित का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच अति सघन आबादी वाले इलाके पहाडगंज में की गली नंबर 5 चूना मंडी में दो कोरोना के मामले सामने आने के बाद 45 घरों को सेनेटाइजन किया जा रहा है। उत्तम नगर के हस्तसाल कोलोनी में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here