कोरोना वायरस: आरएमएल के बाद अब लेडी हार्डिग में भी स्क्रीनिंग -संदिग्धों को जांच के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार

0
595

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , अभी तक केंद्र सरकार के डा. राममनोहर लोहिया अ्पताल (आरएएमएल) अस्पताल में ही कोविड-19 यानी कोरोना वायरस संदिग्धों की स्क्रीनिंग कीजा रही थी, लेकिन अब बढ़ते मामलों को देखते हुए लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल में भी सक्रीनिंग शुरू कर दी गई है। यहां बीते दो दिन से स्क्रीनिंग की जा रही है। आईसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है।
लेडी हार्डिग में नोडल आफिसर नियुक्त किए गए डा. एके सिंह के अनुसार होली से एक दिन पहले ही उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आदेश मिला था कि अस्पताल में ऐसा स्क्रीनिंग सेंटर बनाया जाए, जहां कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जा सके। इस पर अमल करते हुए सेंटर बनाया गया है और यहां दो से तीन से स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में लैबशुरूकरनेका प्रोसेसचल रहा है। एक हफ्ते के भीतर लैबाुरू कर दी जाएगी। जहां सैंपल टेस्ट किए जा सकें। फिलहाल कोरोना वायरसके जिन लोगों सेसैंपल लिए जा रहे हं, उन्हेंरोजाना शाम 4से 5 बजे के बीच नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) में भेजा जा रहा है।अभी तक किसी को भी एडमिट करने की जरूरत नहीं पडी है। भी तक आरएमएलअस्पतालमें करोना वायरस के लिए सक्रीनिंग की जा रही थी लेकिन यहां स्क्रीनिंग के लिए बढ़ती संख्या के चलते लोगों को लाइन में तीन से चार घंटे जो इंतजार करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए लेडी हार्डिग में भी सक्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इससे आरएमएल अस्पताल का बोझ कुछ हद तक कम होगा। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के इहबास में भी जल्द ही स्क्रीनिंग सेंटर शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here