विदेश से आए कोरोना मरीजों और मरकज की वजह से दिल्ली पर बोझ बढ़ा- अरविंद केजरीवाल

0
474

भारत चौहान नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं। 9 अप्रैल को सिर्फ 51 केस बढ़े थे, 10 अप्रैल को 183, 11 अप्रैल को 166, 13 अप्रैल को 356 केस बढ़ गए, यह चिंता का विषय है। खास कर आपका मुख्यमंत्री होने और दिल्ली की जिम्मेदारी होने के नाते मुझे इस बात को लेकर काफी चिंता है। हम सब दिल्ली के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है। दिल्ली के उपर एक अतिरिक्त बोझ बढ़ा है। दिल्ली देश की राजधानी है। पिछले दो महीने के अंदर विदेशों से बहुत सारे यात्री आए। वे मुम्बई, हैदाराबाद, चैन्नई भी आए, लेकिन दिल्ली में सबसे अधिक लोग आए। हम देख रहे थे कि किस तरह दूसरे देशों के अंदर कोरोना फैला हुआ था और वहां से अपने देश में लोग आए। दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग आए और उसका थोड़ा बोझ बढ़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मरकज की एक और घटना घटी। उसका भी बोझ दिल्ली पर पड़ा। इन कारणों से दिल्ली के उपर अभी बोझ थोड़ा ज्यादा है। इसके बावजूद हम सब लोग मिल कर इसे संभाल लेंगे। ऐसा मेरा दिल कहता है और मेरा विश्वास है। इस स्थिति को हम लोग संभाल लेंगे। अभी तक हमने इसे संभाला है और ज्यादा फैलने नहीं दिया है। इतने सारे केस आए थे, फिर भी हमने दिल्ली के अंदर ज्यादा फैलने नहीं दिया है। हम सब लोग मिल कर इसे संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here