कांग्रेस कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की सहायता करे -राहुल गाँधी

0
510

भारत चौहान नयी दिल्ली, देश में कई हिस्सों में आई भयावह बाढ परंिचता प्रकट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बाढ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केरल, कर्नाटक, असम और बिहार में बाढ की हालत गंभीर है। लाखों लोग फंसे हैं या विस्थापित हो चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाढ प्रभावित राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं वो करें।’’ गांधी ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि बाढ का पानी जल्द कम हो।’’ अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ परंिचता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वायनाड के लोगों के साथ मेरी संवेदना और प्रार्थना जो बाढ का सामना कर रहे हैं। मैं वायनाड जाने वाला था, लेकिन मुझे अधिकारियों ने सलाह दी है कि वहां मेरी मौजूदगी से राहत अभियान बाधित हो सकता है। मैं उनकी अनुमति की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और वायनाड में बाढ की गंभीर स्थिति की ओर उनका ध्यान खींचा। मैंने वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम के कलेक्टरों से भी बात की है ।’’ गांधी ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बाढ प्रभावित लोगों को उचित वित्तीय पैकेज देगी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here