कांग्रेस ने अय्यर के लेख को उनकी निजी राय करार दिया

0
578

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘नीच’ वाली टिप्पणी को सही ठहराने वाले मणिशंकर अय्यर के लेख से दूरी बनाते हुए उसे उनकी निजी राय करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा कि लेख में अय्यर ने जो कहा है कि वो उनकी निजी राय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयानों से पद की गरिमा गिराई है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए लेख में कहा है, ‘‘देश की जनता किसी भी सूरत में 23 मई को मोदी को सत्ता से हटा देगी। अब तक के सबसे ज्यादा ऊटपटांग बयान देने वाले प्रधानमंत्री की यह माकूल विदाई होगी। याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था ? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी ?‘’’ दरअसल, अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी‘ कहा था। इस बयान पर खासा बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी। कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था, हालांकि कुछ महीनों के बाद उनका निलंबन निरस्त हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here