छत्तीसगढ : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त

0
618

ज्ञान प्रकाश रायपुर, छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत लोकसभा की सात सीटों के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। मतदान 23 अप्रैल को होना है। इन सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में सात सीटों के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया। साहू ने बताया कि तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 123 उम्मीदवार हैं जिनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21,कोरबा में 13, रायगढ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ की 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ। वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए मतदान कराया गया। तीसरे चरण के लिए 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच होने की संभावना है। कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा सीट से नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ लोकसभा सीट से ?विधायक लालजीतंिसह राठिया, कोरबा लोकसभा सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा से पूर्व सांसद परसराम भारद्वाज के पुत्र रवि भारद्वाज को, दुर्ग लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा सीट से विधायक खेलसायंिसह को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस के प्रत्याशियों का इन सीटों पर क्रमश: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी, अरूण साव, गोमती साय, ज्योतिनंद दुबे, पूर्व सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व विधायक विजय बघेल और रमन सरकार में मंत्री रहीं रेणुकांिसह से मुकाबला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथंिसह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य का दौरा किया और चुनाव सभाएं की हैं। राज्य के गठन के बाद से छत्तीसगढ भाजपा का गढ रहा है। हालांकि, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में 68 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here