कार्लसन-रेजीडोर ग्रुप की भारत में 100 होटलों की योजना

0
852

ज्ञान प्रकाश
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हास्पीटेलिटी कंपनी कार्लसन-रेजीडोर ग्रुप की 2018 के आखिर तक भारत में 11 और होटल जोडेगी जिससे उसके विभिन्न ब्रांडों के तहत देश में चल रहे होटलों की संख्या 100 तक पहुंच सकती है।
अभी इस समूह के देश भर में 89 होटल चल रहे हैं। समूह की औसतन हर छठे सप्ताह एक नया होटल खोलने की योजना है।
कार्लसन रेजीडोर ग्रुप के सीईओ राज राणा ने यहां एक कार्यवम के अवसर पर कहा,‘कार्लसन के लिए भारत सबसे तेजी से बढता बाजार है और यह देश में दूसरा सबसे बडा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। हम अपने विभिन्न ब्रांड के तहत देश भर में फिलहाल 89 होटलों का परिचालन कर रहे हैं। इस साल के आखिर तक हमारी 11 और होटल शुरू करने की योजना है।’
राणा ने कहा कि भारत बढता हुआ बाजार है जहां अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के अनेक अवसर हैं।
उन्होंने कहा कि समूह के पास इस समय 10,000 कमरे हैं तथा होटलों की संख्या 100 होने पर इसमें 1500 कमरे और जुड जाएंगे।
राणा ने कहा कि इन 100 होटलों के साथ साथ 41 अन्य परिसंपत्तियों का काम निर्माण चरण में है।
कार्लसन-रेजीडोर के ब्रांड में रेडिसन ब्लू, रेडिसन रेड, रेडिसन, पार्क प्लाजा, कंट्री इंस व पार्क इंस शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here