संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का महा सफाई अभियान

0
1185

भारत चौहान नई दिल्ली
बाबा हरदेव जी के जन्मदिवस पर आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा एक स्वच्छ अभियान चलाया गया जिसमे देशभर के 600 से भी ज्यादा सरकारी अस्पतालों की सफाई करके चमकाया जा रहा है आज इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के RML अस्पताल से की गयी जिसमे स्वच्छ भारत मिशन के एडिशनल डायरेक्टर नवीन कुमार,डॉ वी के तिवारी (एम् एस) RML अस्पताल सहित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के हजारो कार्यकर्ताओ ने भाग लेते हुए अस्पताल के अंदर पेड़ लगाए और साफ सफाई की


इस अभियान की तारीफ करते हुए RML अस्पताल के एम् एस वी के तिवारी ने कहा की साफ सफाई किसी भी अस्पताल के लिए एक बहुत हम कार्य है हालाँकि हम भी अपने स्तर पर साफ सफाई का ध्यान रखते है लेकिन आज जिस तरह से हमारी हेल्प की गयी है वो एक सराहनीय कदम है
इस मौके पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से श्री मति बिंदिया छाबड़ा (एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट SNCF ) ने कहा की बाबा जी का सपना देश ओर समाज की सेवा करना था उन्होंने हमेशा से ही सामाजिक कार्यो को बढ़चढ़ कर किया आज हम उन्ही के सपनो को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here