ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा दीक्षांत समारोह के अवसर पर ” Beauty & Wellness Skill Gap Study”,  लॉन्च की गयी और सम्मानित किया उपलब्धियों को

0
454

भारत चौहान , अखिल भारतीय स्तर ” Beauty & Wellness Skill Gap Study’, रिपोर्ट को लॉन्च किया गया जिसमें  सेक्टर के सभी सब सेक्टर्स में कुशल वर्क फ़ोर्स की  KPMG के द्वारा २०3० तक की आवश्यकताओं को विस्तृत रूप से वर्णित किया गया है।  ब्यूटी और वैलनेस सेक्टर में ब्यूटी, सलोन्स, स्पा, योगा , जिम , फिटनेस सेंटर्स, योग सेंटर्स, आयुर्वेदा थेरपीएस आदि स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज की श्रेणी में आते हैं और आज तक इन फ़ील्ड्स में स्किल गैप की ज़रूरत को समझने के लिए कोई भी फॉर्मल स्टडी नहीं थी और इसी दिशा में लीड लेते हुए ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा एक यूनिक पहल के द्वारा यह कम्पलीट रिपोर्ट लांच की है, यह स्टडी ब्यूटी और वैलनेस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगी. यह अवसर उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ साथ दीक्षांत समारोह का भी था जिसमें ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा एंटरप्रेन्योरल स्किल्स पर  प्रशिक्षित किये जा रहे ट्रैनीस को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्यूटी के क्षेत्र में काउंसिल द्वारा  एसिड अटैक सर्वाइवर्स” प्रशिक्षुओं  को प्रमाण पत्र  और जॉब ऑफर्स के साथ सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो की ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर में  लगातार बदल रहे और विकसित हो रहे परिदृश्य, प्रवृत्तियों, आवश्यकताओं और स्किल गैप को भरने की दिशा में लांच की गयी ये रिपोर्ट विस्तृत रूप से प्रकाश डालती है।
इस उपलक्ष पर सुश्री मोनिका बहल, सीईओ, बी एंड डब्ल्यूएसएससी ने कहा, “सौंदर्य और कल्याण क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव आया है पिछले कुछ वर्षों में, जो प्रशिक्षण और विकास के अवसरों में वृद्धि की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को दर्शाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए, ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा  अपनी तरह का पहला स्किल गैप स्टडी लॉन्च किया गया है साथ ही आज हम प्रशिक्षुओं का दीक्षांत समारोह भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह आयोजन हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर श्री अतुल कुमार तिवारी, माननीय सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय , डॉ. के. के. द्विवेदी, संयुक्त सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, डॉ विनीता अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य, एनसीवीईटी, भारत सरकार, डॉ एचआर नागेंद्र, चांसलर, एस व्यास विश्वविद्यालय, डॉ ब्लॉसम कोचर, चेयरपर्सन, बीएंड डब्ल्यूएससी, डॉ ईश्वर वाई बसवराड्डी, प्रमुख, वाईसीबी और निदेशक, एसडीएनवाई, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के योग प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख डॉ. आई. वी. बसवराड्डी, सुश्री गुरप्रीत सेबल, कोषाध्यक्ष ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई और इन सभी ने प्रक्षिक्षुओ का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य लोगों द्वारा लैम्प लाइटिंग के साथ हुई और उसके बाद अतिथियों का अभिनंदन और डॉ. ब्लॉसम कोचर, चेयरपर्सन, ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल   द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया।  समारोह में लिंक्डइन और गूगल द्वारा सर्टिफिकेशन सेरेमनी भी विशेष  हाईलाइट रही, इसके साथ ही एस  व्यास यूनिवर्सिटी योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट, नागपुर लुक्स स्कूल ऑफ हेयर एंड ब्यूटी प्राइवेट के बीच समझौता ज्ञापन भी हुआ. इस उपलक्ष पर श्री सी. के. कुमारवेल, सीईओ, नैचुरल सैलून एंड स्पा द्वारा एसिड-अटैक सर्वाइवर्स, शेरो-एसिड अटैक सर्वाइवर्स को प्रमाणपत्र वितरण दिए गए और अनुदान बेसिस पर किट वितरण समारोह भी इस सेरेमनी का हिस्सा रहा,कार्येक्रम की समाप्ती की तरफ बढ़ते हुए।
सुश्री गुरप्रीत सेबल, कोषाध्यक्ष ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल  उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा “मैं ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काऊंसिल द्वारा लांच की गयी ब्रिजिंग स्किल गैप स्टडी और कनवोकेशन सेरेमनी के लिए उन्हे बधाई देता हूँ, और मुझे पूरा विशवास है की यह उद्योग के लिए एक उत्कृष्ट योगदान है और स्किल गैप को पाटने की दिशा में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्येक्रम का समापन सुश्री गुरप्रीत सेबल, कोषाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here