बजाज ऑटो का मुनाफा 17 फीसदी बढा

0
734

ज्ञान प्रकाश मुम्बई ,दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ वर्ष 2017-18 के 4218.95 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2018-19 में 16.79 प्रतिशत बढ़कर 4927.61 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष उसकी कुल आमदनी 26,775.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,804.97 करोड़ रुपये हो गयी। इसमें ऑटोमोटिव से प्राप्त 30,539.67 करोड़ रुपये का राजस्व और निवेश से प्राप्त 1,265.30 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है। इस अवधि में उसका कुल व्यय 21,097.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,541.14 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी की गैर चालू परिसंपत्ति 15,890.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,761.25 करोड़ रुपये तथा चालू परिसंपत्ति 9,250.83 करोड़ रुपये से घटकर 7,073.16 करो़ड़ रुपये रह गयी।
गत वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 1,175.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,408.49 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 7,139.04 करोड़ से बढ़कर 7,827.98 करोड़ रुपये हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here