मनोहर पर्रिकर को झटका सहयोगी विधायक का सरकारी निगम अध्यक्ष पद से इस्तीफा

0
666

ज्ञान प्रकाश , गोवा के एक निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के कामकाज पर मंगलवार को नाखुशी प्रकट करते हुए एक सरकारी निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। गांवकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में पूरा प्रशासन थम गया है। पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। गांवकर से जब यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा की अगुवाई वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में कोई भी निर्णय मैं अपने मतदाताओं को विास में लेकर ही लूंगा।’’ गांवकर उन तीन निर्दलीय विधायकों में से एक हैं जो पर्रिकर सरकार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मनोहर पर्रिकर का बतौर मुख्यमंत्री समर्थन किया था क्योंकि मैं उनकी कार्यशैली से प्रभावित था। लेकिन अब मैं पाता हूं कि वर्तमान सरकार ने मेरे लोगों के साथ नाइंसाफी की है।’’ गांवकर ने गोवा राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here