ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी जिसके निर्देश पर ताहिर और उसके साथियों ने हिंसा और हत्या की साजिश रची- मनोज तिवारी

0
443

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी को भी सवालों के घेरे में रखा। श्री तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तो कह दिया कि अगर हिंसा फैलाने का दोषी आम आदमी पार्टी से जुड़ा है तो उसे दुगुनी सजा मिलनी चाहिए इसका मतलब ये है कि ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी जिसके निर्देश पर ताहिर और उसके साथियों ने हिंसा और हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साजिशकर्ताओं को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

श्री तिवारी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन के खिलाफ उसके घर से ही सूनियोजित हिंसा और दंगे भड़काने के सारे सबूत मिले हैं जिससे ये साबित होता है कि षड्यंत्र के तहत हिंसा फैलाने के लिए ताहिर और उसके गुर्गे ने पहले से तैयारी कर ली थी। एक ओर आम आदमी पार्टी से ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है तो दूसरी ओर केजरीवाल के करीबी आम आदमी पार्टी के नेता व विधायक अमानतुल्लाह खान ताहिर हुसैन को बचाने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं और खुलेआम उसका समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि ताहिर हुसैन बेकुसूर है और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए झूठे केस उसे फंसाया जा रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि धार्मिक असहिष्णुता ने आम आदमी पार्टी को बहुत गिरा दिया है।

श्री तिवारी ने कहा कि अंकित शर्मा का पोस्टमॉर्टम रिपार्ट अंदर तक झकझोर देता है, 400 बार चाकू गोदा गया एक आईबी ऑफिसर को, उस क्षण को सोचकर भी मन सिहर जाता है। अंकित के पड़ोसी भी उस दिन का वाकया याद कर बताते हुए रो पड़े।

शांति की अपील करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है। दिल्ली के लोगों ने हमेशा की तरह पुलिस को दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बनाए में सहयोग किया है जिसका परिणाम है कि अब दिल्ली में अमन और शांति धीरे-धीरे वापस लौट रही है। एक बार फिर दिल्ली के लोगों से प्रार्थना है कि खुद को और अपने परिवार को अफवाहों से दूर रखें। श्री तिवारी ने सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे हालात में ये सभी पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वो किसी भी भड़काऊ बयानबाजी से बचें, ऐसी बातें न करें जिससे भ्रम पैदा हो और लोगों में गलत संदेश जाए। सभी पार्टी के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर दिल्ली में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here