करिश्मा कुदरत का: 38 साल बाद दोबारा महिला की सुनी कोख भर गई

0
592

ज्ञान प्रकाश राजधानी में एक आईवीएफ सेंटर ने नौ साल से फ्रिज किए गए अपरिपक्व भ्रूण से एक महिला के सफल गर्भाधान का दावा किया है। सेंटर का कहना है कि महिला ने 29 साल की उम्र में अपने कुछ अपरिपक्व भ्रूण को सेंटर में फ्रिज करवाया था, जिसके जरिए 38 साल की उम्र में वह दोबारा मां बन पाई। सेंटर का यह भी दावा है कि चिकित्सा जगत में इससे पहले शायद ही ऐसा मामला हुआ हो।
सेंटर का कहना है कि महिला को पहले से ही गर्भाधाण से जुडी समस्याएं थीं। इसे देखते हुए वर्ष 2009 में उन्होंने अपने 22 अपरिपक्व भ्रूण को फ्रिज करवाया था। राजधानी में दोबारा गर्भाधाण की कोशिश से पहले वह अमेरिका में भी इसका असफल प्रयास कर चुकी थीं। इसके अलावा वर्ष 2015-16 में भी उन्होंने संपर्क किया था, लेकिन उस समय उनके गर्भामशय की लाइनिंग इस स्थिति में नहीं थी कि वह गर्भधारण कर सकें।
र्फटििलटी विशेषज्ञ डॉ. नंदिता पालशेतकर के अनुसार दूसरी बार में यह मामला पूरी तरह से अलग था। वह सपोर्टंिग प्रेग्नेंसी का प्राथमिक दौर पार कर चुकी थीं। सेंटर के पास सिर्फ तीन र्फटलिाइज्ड अपरिपक्व भ्रूण बचे थे, जिन्हें 9 साल पहले फ्रीज़ किया गया था। फरवरी 2018 में इन्हें महिला में ट्रांसफर किया गया। छह सप्ताह के बाद महिला के जुडवा बच्चों के साथ गर्भवति होने की सूचना मिली, लेकिन 11 वें सप्ताह में एक भ्रूण का विकास रूक गया। इसी साल नवम्बर महीने में महिला ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here