अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से रोकने के लिए आरोपपत्र दायर किया गया: जैन

0
624

भारत चौहान नयी दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को दावा किया कि उनके खिलाफ आरोपपत्र इसलिए दायर किया गया ताकि वह अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न कर पाएं। सीबीआई ने सोमवार को जैन, उनकी पत्नी और अन्य कुछ लागों के खिलाफ आय से अधिक संपति के मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है। यहां यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान में आयोजित एक समरोह से इतर जैन ने कहा, ‘‘यह होता रहता है और अब यहंिजदगी का हिस्सा बन गया है। इसमें कुछ नया नहीं है।’’ उन्होंने ब्योरा दिए बिना, ‘‘ये लोग चाहते हैं कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न किया जाए। इसलिए ऐसा किया गया है, तो उन्हें ऐसा करने दे।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने भी कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए योजना बनाने के कारण जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले को दिल्ली के लोकनिर्माण एवं शहरी विकास मंत्री जैन के खिलाफ नहीं, बल्कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here