सीलिंग और FDI के विरोध में संसद मार्ग पर प्रदर्शन

0
967

वसीम सरवर के साथ भारत चौहान नई दिल्ली
दिल्ली में सीलिंग का सितम जारी है जिसके चलते आज व्यापारी संगठनो ने आज 72 घंटो के लिए दिल्ली बंद का एलान किया है.हर व्यापारी चाहता है की उसकी दूकान बच जाये सील न हो.साथ ही आज हर व्यापारी अपने अपने तरीके से प्रदर्शन भी कर रहा है आज इसी कड़ी में दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर संसद मार्ग तक SUCI ने पैदल मार्च निकाल कर सरकार से तुरंत सीलिंग रोकने की मांग की.बड़ी संख्या में महिलाओ और लोगो ने इसमें भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इन लोगो ने कहा की सरकार इस मामले पर अध्यादेश लाये और तुरंत सीलिंग पर रोक लगाए
साथ ही FDI का विरोध भी इन लोगो ने किया और कहा की सरकार रिटेल में FDI लाना चाहती है और इसी वजह से सीलिंग की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here