आईटीबीपी के 5 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 90 जवानों को किया गया आइसोलेट

0
508

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, कोरोना वायरस की चपेट में अब तेजी से अर्धसैनिक बल के जवान भी आ रहे हैं। सीआरपीएफ के बाद अर्धसैनिक बल भारती तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 5 जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद करीब 90 जवानों को आइसोलेट किया गया है। आईटीबीपी में कोरोना वायरस के संक्रमण का यह पहला मामला है। तिगरी इलाके में अर्धसैनिक बल के एक अड्डे पर आवश्यक सेवाओं में शामिल 3 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें दिल्ली में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, कोरोना से संक्रमित एक उप-निरीक्षक और 50वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल रैंक के अधिकारी को दो दिन पहले झज्जर (हरियाणा) में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है।
बटालियन के प्रवक्ता के अनुसार लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आईटीबीपी की 50वीं बटालियन के जवानों को दिल्ली में तैनात किया गया था। इस बटालियन के सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है। सनद रहे कि आईटीबीपी के जवान चीन से लगी देश की सीमाओं पर तैनात होते हैं।
सीआरपीएफ के 12 और जवानों में कोविड-19 का संक्रमण मिला
दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के और 12 जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। सनद् रहे कि गत दिवस बृहस्पतिवार को भी यहां के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यूनिट के कुल 60 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के 46 कर्मिंयों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक जवान की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है।
साउथ वेस्ट डीएम कार्यायल में दो और कर्मियों को कोरोना, 12 क्वारंटीन:
इस बीच साउथ वेस्ट डिवीजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय दो और कर्मचारियों को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है। इसमें से एक डीएम का ड्राईवर बताया गया है जबकि दूसरा क्लर्क है। अब तक यहां पर 19 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here