कोविड19 के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कुल 20 हॉट स्पॉट की पहचान की

0
553

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली में COVID 19 के खतरनाक प्रकोप को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुल 20 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया है ये घोषणा दिल्ली के मुखयमंत्री की तरफ से एक है लेवल मीटिंग के बाद की गयी.
इससे पहले कल शाम उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भी इसी तरह की रोक योगी सरकार ने लगायी जिसके बाद तुरंत दिल्ली सरकार हरकत में आयी और उसने भी ये कड़ा कदम उठाया है. दिल्ली में जिन 20 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है वो हैं- वेस्ट विनोद नगर, गांधी पार्क, मालवीय नगर, सदर बाजार, नंद नगर। इन इलाकों को आज यानी बुधवार को ही हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

इसके अलावा मंडावली की गली नंबर 1, पांडव नगर एच ब्लॉक गली नंबर 1, खिचड़ीपुर गली नंबर 1 3 शामिल है। इसके साथ ही, किशन कुंज एक्सटेंशन गली नंबर 2 और 2 को भी हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में वर्धमान और मयूरध्वज अपार्टमेंट वसुंधरा एंक्लेव में मनसा अपार्टमेंट, साउथ मोती बाग, दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी 20 हॉटस्पॉट की सूची में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here