गांधी जी के विचारो पर काम कर बन सकते हैं आत्मनिर्भर: योगी

0
685

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए गांधी जी के विचारों पर काम करना होगा।

श्री योगी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर आयोजित ‘उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से सभी को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खादी की महत्ता, खादी की आवश्यकता और खादी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महती भूमिका के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदशरें और सिद्धान्तों को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गांधी जी का मानना था कि खादी स्वदेशी का प्रतीक है और स्वदेशी स्वाबलम्बन का। आत्मनिर्भर बनने के लिए गांधी जी के इस विचार पर काम करना होगा। उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तहत प्रदेश के सभी गांव आत्मनिर्भर और स्वतां बनें। खादी लाखों ग्रामीण कारीगरों की आजीविका का स्रेत रहा है।

मुख्यमंी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी के प्रति गहरी रुचि है। इसलिए उन्होंने खादी के माध्यम से ग्रामीण क्षेाों में रोजगार के अवसरों का सृजन, समावेशी ग्रामोद्योग के माध्यम से गाँवों का स्थायी विकास तथा खादी के माध्यम से ग्रामीण औद्योगीकरण को बढ़ावा देने का आवान किया है। प्रदेश सरकार द्वारा उनके इस आवान को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here