कोहली की नंबर एक रैंकिंग के लिये खतरा बने विलियमसन

0
774

ज्ञान प्रकाश , विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाजी रैंिकग पर खतरा मंडराने लगा है क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उनके काफी करीब पहुंच गये हैं और बांग्लादेश के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर वह भारतीय कप्तान को शीर्ष स्थान से हटा सकते हैं। विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में नाबाद 200 रन बनाये थे जिससे उन्हें 18 रेंिटग अंकों का फायदा हुआ। विलियमसन के अब 915 अंक हो गये और वह कोहली (922 अंक) से केवल सात अंक पीछे रह गये हैं। विलियमसन को अभी दो मैच खेलने हैं और उनके पास कोहली से आगे निकलने का मौका है। दूसरी तरफ कोहली को लगभग पांच महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। कोहली अभी टेस्ट के अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। विलियमसन ने अपने करियर की सर्वोच्च रेंिटग हासिल की। यह न्यूजीलैंड के किसी भी क्रिकेटर की सर्वोच्च रेंिटग भी है। उनसे पहले केवल र्रिचड हैडली (909 अंक) ही गेंदबाजी में 900 की संख्या के पार पहुंचे थे। कोहली और विलियमसन के बाद भारतीय रन मशीन चेतेर पुजारा (881 अंक) पहले की तरह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। अंजिक्य रहाणो भी शीर्ष 20 में शामिल हो गये हैं। वह पाकिस्तान के असद शाफिक के साथ संयुक्त 20वें स्थान पर हैं। इस तरह से भारत के चार बल्लेबाज अब शीर्ष 20 में पहुंच गये हैं। ऋषभ पंत 14वें स्थान पर बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here