संभलकर यहां से निकलेगी हनुमान जयंती पर शोभायात्रा

0
3054

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, श्री हनुमान जयंती पर शनिवार को राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह पांडवकालीन संकट मोचक श्री हनुमान मंदिर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनाट प्लेस परिसर में होगा। मंदिर के महंत पं. मदन लाल शर्मा के आर्चायत्य में भागीरथी समाजिक सांस्कृतिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष पं. सुरेश शर्मा हनुमान स्तुति के साथ ही भव्य शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे।
अपराह्न 3 बजे हनुमान शोभायात्रा अपराह्न करीब 3 बजे मंदिर प्रांगण से निकलेगी। जो गुरुद्वारा बंगला साहिब मार्ग, काली बाड़ी, गोल मार्केट, शहीद भगत सिंह मार्ग, पूसा रोड़ होते हुए देर रात पुन: कनाट प्लेस स्थित मंदिर में संपन्न होगी। इस यात्रा में 26 से अधिक झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें 9 फूट ऊंचाई वाले हनुमान जी, लेजर शो के जरिए वे बोलते और उनकी आंखे इधर उधर दिखाई देगी जो दर्शकों के आकषर्ण का केंद्र रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने इस शोभायात्रा के तहत अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल मार्केट के यातायात को डायवर्ट कर दिया है। जो शिवाजी मार्ग से, मंदिर मार्ग, पं. पंत मार्ग, टालस्टाय मार्ग से जाएंगे। संकट मोचक हनुमान मंदिर, जनपथ लेन में पं. सतीश शर्मा हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। इस मौके पर शोभायात्रा और भंडारा का आयोजन भी किया गया है।
बाला जी प्राकट्य पर उत्सव:
श्री रामदूत कृपा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी नीरज पूरी गोस्वामी के अनुसार शनिवार को चैत्र शुद्धि पूनम पर रहस्यमयी श्री बालाजी घाटा मेहंदीपुर के दर्शनार्थ दुनियाभर के श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। संम्पूर्ण संसार में यह एक ऐसा पर्यटक स्थान है जहां कुदरत की खुबसूरती के साथ हीि मानसिक शांति भी महसूस होती है, ये अद्धितीय और चुंबकीय शप्ति का केंद्र भी है। ऐसी मान्यता है कि कई दशक पहले यहां पर बाला जी महाराज का प्राकट्य हुआ था। महंत शिरोमणी गुंशाई जी महाराज को श्री बालाजी महराज ने स्वप्न अभास करके दर्शन देकर यहां अपनी पूजा सेवा का कार्य सौंपा। तब से पुरी परिवार यहां पर श्री बालाजी महाराज की पूजा सेवा करता है। यहां आकर आप अपनी आंखों से इस मंदिर में होने वाले चमत्कार देखेंगे। यह सब उनकी ही कृपा से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here