क्यों बढ़ रहे हैं दिल्ली में पॉजिटिव केस: एम्स

0
528

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में फिर तेजी दिख रही है। सोमवार छोड़कर बाकी दिन एक हजार से ज्यादा मामले आने का ट्रेंड बुधवार को भी जारी रहा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का तर्क है कि शहर में पब्लिक मूवमेंट बढ़ा है, लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, फेस मास्क नहीं पहन रहे हैं, इन वजहों से हम यह कह सकते हैं कि कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह मौसम की आद्र्रता में हाट एंड हूमिडिटी भी अन्य कारणों में से एक हो सकती है।
सरकारी आंकडे भी करते हैं तस्दीक:
दिल्ली सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,113 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों का आंकडा 1, 48, 504 हो गया है जिसमें से 1, 33, 405 लोग ठीक हो चुके हैं। राजधानी में 10,946 कोरोना केस अब भी ऐक्टिव हैं जिनमें से 5,598 होम आइसोलेशन में हैं।
यूं बढ़े कोरोना केस:
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सटीक आंकडों के अनुसार राजधानी में सोमवार को यानी कि 12 अगस्त को कुल 18,894 टेस्ट हुए जिनमें से 1,113 पॉजिटिव मिले। पिछले हफ्ते भर के आंकड़े देखें तो सोमवार को छोड़कर रोज 1,000 से ज्यादा केसेज आए हैं। 5 अगस्त को 16,785 टेस्ट में से 1,076 केस पॉजिटिव मिले। 6 अगस्त को 20,436 टेस्ट में से 1,299 केस पॉजिटिव मिले। 7 अगस्त को 23,385 टेस्ट में से 1,192 केस पॉजिटिव मिले। 8 अगस्त को 24592 टेस्ट में से 1,404 केस पॉजिटिव मिले। 9 अगस्त को 23,787 टेस्ट में से 1300 केस पॉजिटिव मिले। 10 अगस्त को 12,323 टेस्ट में से 707 केस पॉजिटिव मिले। 11 अगस्त को 19,440 टेस्ट में से 1,257 पॉजिटिव केस सामने आए।
5,598 मरीज होम आइसोलेशन में:
दिल्ली में टोटल कंटेनमेंट जोन्स की संख्या इस वक्त 523 है। यहां अबतक 1,24,2739 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 6,472 आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गए जबकि 12,422 रैपिड ऐंटीजेन टेस्ट। यहां अबतक प्रति 10 लाख आबादी पर 65,407 लोगों का टेस्ट हो चुका है। दिल्ली शहर में कोविड बिस्तरों की स्थिति पर यदि गौर किया जाए तो कुल 13,963 बेड्स उपलब्ध हैं जिनमें से 10,612 खाली हैं। 5,598 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here