दिल्ली में विश्व सत्संग सभा ने बड़े शानदार और भव्य तरीके से मनाया भारतीय नव वर्ष आनंद उत्सव में जमकर हुई मस्ती और धमाल,नयी प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित

0
1939

भारत चौहान नई दिल्ली दिल्ली में विश्व सत्संग सभा ने बड़े ही धूमधाम से मनाया भारतीय नव वर्ष.आनंद उत्सव नाम से किया एक बड़ा और रंगारंग आयोजन.ऐसे समय में जब हम सिर्फ 1 जनवरी को ही नए साल के रूप में जानते है विश्व सत्संग सभा ने भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया और एक शानदार कार्यकर्म का आयोजन भी किया.इस मौके पर स्टेज पर जमकर धमाल हुआ,पंजाबी गाने,भंगड़ा गायकी का जलवा यंहा देखने और सुनने को मिला.जिसने भी इस आयोजन में भाग लिया वो बहुत खुश नजर आये.इस शाम को और ज्यादा खास और शानदार बनाने के लिए कई बड़े नेताओ ने भी यंहा शिरकत की बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और कई लोगो ने पंहुचकर लोगो को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाये भी दी विश्व सत्सग सभा वो संस्था है जो गरीब और बेसहारा बच्चो के लिए काम करती है ऐसे कई बच्चो और टीवी कलाकारों ने स्टेज पर अपने हुनर का जलवा बिखेरा और दिखा दिया की उनके हुनर के सामने कोई चुनौती बड़ी नहीं,बच्चो ने गतका जैसी मुश्किल विधा का प्रदर्शन करके लोगो का दिल मोह लिया .

इस मौके पर कार्यकर्म की आयोजक प्रीती वजीर ने कहा समाज में आज हम सब वेस्टर्न सभ्यता को अपनाते जा रहे है और अपनी सभ्यता से बिछड़ते जा रहे है इसलिए हमारी संस्था {विश्व सत्संग सभा } कई ऐसे कार्य कर रही जिससे हम लोगों को अपने धरोहर से जोड़े रखने का प्रयास कर रहे है | हमारे इस प्रयास के लिए हमारे गुरु श्री ठाकुर दलीप सिंह जी हमें मार्गदर्शक देते है, उन्ही के दिखाए गए मार्ग पर चल कर आज अलग
अलग शहर में महिलायें समाज की सेवा कर रही है जैसे: लुधिअना, जालंधर, हरयाणा, जम्मू
कश्मीर इत्यादि |


ऐसा ही एक प्रयास हमने पिछले साल किया था जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था
लगभग १००० से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे | उनको हम लोगों ने केवल भारतीय नव
वर्ष के बारे में बताया था और आज जब विक्रमी सम्वत चढ़ा तो कई लोगों ने फेसबुक,व्हाट्सप्प, इत्यादि में हमें नव वर्ष की बधाई दी|
इसलिए हम इस साल भी धूम धाम से नव वर्ष मना रहे है , जिसमें कई बड़ी हस्तियां भी
शामिल हुई है | इस कार्यकर्म में हम कथक, भांगड़ा, गिद्दा, गायकी, और उन लोगों को
सम्मानित कर रहे है जिन्होंने कई समाज के लिए काम किये है|
कार्यकर्म में सांसद परवेश वर्मा,प्रोफ भीम सिंघ जी सुप्रीम कोर्ट के वकील और पैंथर पार्टी के मुखीया,गुलफाम अहमद,कंचन लखानी, हाल ही में गोल्ड मेडल्स से सम्मानित हुई है
गुर सिमरन कौर फिल्म एक्ट्रेस, प्राउड टू बी सिक्ख, सिमरन राज वौइस् ऑफ़ पंजाब विनर,जोगिन्दर सिंह सलूजा पद्म श्री अवॉर्डेड ,जैसे बड़े लोग शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here