सवा हनुमान चालीसा संकल्प के साथ निकली विशाल कलश शोभायात्रा -11 दिवसीय विकल्याणार्थ हनुमत शक्ति महायज्ञ शुरू

0
1168

भारत चौहान नई दिल्ली , वि शांति, पर्यावरण व जल संरक्षण की अलख जगाने के साथ साथ नाना प्रकार के कष्टों से पीड़ित प्राणियों के कल्याणार्थ अंतरराष्ट्रीय महात्यागी खालसा के महामंडलेर रामगोविन्द दास महात्यागी के सानिध्य में सवा लाख हनुमान चालीसा व 1100 सुन्दरकांड पाठ के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एजीसीआर एनक्लेव में आयोजित 11 दिवसीय भव्य हनुमत शक्ति महायज्ञ का आगाज हुआ।
शनिवार को उद्घाटन सत्र के दौरान सौभाग्यवती महिलाओं की विशाल कलश शोभायात्रा निकली गई। शोभायात्रा कृष्णा नगर विधानसभा के चन्दू पार्क पुरानी अनारकली कालोनी स्थित सिद्ध पीठ श्री सीताराम सन्तसेवा मन्दिर व गौ सेवा सदन से निकाली गई । जो कि चन्दू पार्क जगतपुरी चौक, कड़कड़डूमा कोर्ट होते हुए एजीसीआर एनक्लेव स्थित महायज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ की यजमानी प्रख्यात जादूगर राजकुमार ने की।
इस अवसर पर महामंडलेर राम गोविन्द दास महात्यागी महाराज ने वि शांति , पर्यावरण व जल संरक्षण की अलख जगाते हुए कहा कि हनुमान जी ही एक ऐसे देव है जो कलियुग में भी युवाओं के आइडियल है। यह शास्वत सत्य है कि कलियुग का बढ़ता प्रभाव भी आज के हनुमत शरणागत युवाओं के जीवन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डाल पा रहा।
देश के कई पीठों के संत रहे मौजूद:
महामंडलेर सच्चिदानंद महाराज (वृंदावन), महंत रामगोपाल दास महात्यागी (हनुमान वाटिका), महंत शिव स्वरूप महात्यागी (जहांगीर पूरी), महामंडलेर हरि राम दास बैरागी, महंत सुदशर्न दास (जगन्नाथपुरी), महंत परमानंद दास (जगन्नाथपुरी), महंत दीनबन्धु दास , महन्त महाकाल दास (इंदौर), महन्त श्याम दास (उज्जैन) व भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता विपिन जैन सहित भारी तादाद में हनुमत भक्त उपस्थित रहे। कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबन्ध किये गए। महायज्ञ को सम्पन्न कराने के निमित वृंदावन से दिल्ली पहुंचे 108 वेदपाठी ब्राह्मण आचायरे ने एक साथ हनुमान चालीसा व सुन्दर कांड का पाठ प्रारम्भ किया गया। पाठ का क्रम प्रतिदिन प्रात: 9 से 12 व सांय 3 से 9 रात्रि 9 बजे तक अनवरत चलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here