जेएनयू फीस बढोत्तरी पर छात्रों का हंगामा रात में पुलिस का लाठी चार्ज

0
573

भारत चौहान नई दिल्ली ,फीस वृद्धि के खिलाफ जेएनयू छात्रसंघ के बैनर तले छात्रों ने एक बार फिर बवाल काटा। इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारी करीब 100 छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया गया बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह विविद्यालय के सैकड़ों छात्र मार्च करते हुए संसद भवन की ओर निकले। लेकिन पुलिसकर्मियों ने विविद्यालय के मुख्य द्वार से आगे बढ़ने पर बाबा गंगनाथ मार्ग पर उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र जब आगे बढ़ने पर अड़ गए, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बाद में छात्र लोधी रोड के पास सफदरजंग के मकबरे तक जाने में सफल रहे। वहां उन्हें फिर से रोक दिया गया। इस दौरान हुई धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने कथित रूप से लाठी चार्ज कर दिया। छात्रों ने कथित लाठीचार्ज में खुद को लगी चोटों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं। इसके साथ ही हैशटैग ‘‘इमरजेंसी इन जेएनयू’ ट्रेंड करने लगा। संसद के पास मेट्रो के चार स्टेशनों उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय व लोक कल्याण मार्ग पर प्रवेश और निकास द्वारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि बाद में चारों स्टेशन यात्रियों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। नेल्सन मंडेला मार्ग, अरबिन्दो मार्ग और बाबा गंगनाथ मार्ग तथा अन्य कई जगहों पर यातायात अनियंत्रित हो गया। जेएनयू के छात्र अक्षत व छात्रा प्रियंका ने कहा कि शुल्क वृद्धि को आंशिक तौर पर वापस लेकर हमें लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। एक अन्य छात्र ने कहा कि हमने अपने कुलपति को लंबे समय से नहीं देखा है। शिक्षक संघ ने विविद्यालय की मौजूदा स्थिति को लेकरंिचंता जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here